नरवाना में नशा मुक्ति केंद्र में संंदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बीती देर रात्रि शनिवार को एक युवक की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगामी कारवाई कर रही है। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव धनौरी वासी काशी राम ने पुलिस में दिये बयान में बताया कि उसका लड़का 34 वर्षीय राजेश शराब पीने का आदि था, जिससे उसकी शराब छुड़वाने के लिए नरवाना स्थित नई दिशा नशा मुक्ति केंद्र में गत 21 मई को भर्ती करवा दिया था। लेकिन अल सुबह 2.30 बजे नशा मुक्ति केंद्र का संचालक राजपाल उनके पास आया और बताया कि उसके लड़के राजेश को देर रात छाती में दर्द और जलन हो गई थी। जिसके बाद उसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लेकर गये, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया।
बोर्ड द्वारा करवाया मृतक के शव का पोस्टमार्टम
मृतक राजेश के परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया और आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक द्वारा प्रताडि़त किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी। जिसके बाद बोर्ड का गठन किया किया और मृतक राजेश का विसरा लिया गया। इसके बाद विसरा को मधुबन लैब में भेज दिया गया है। जिसके बाद ही आगामी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी, कि राजेश की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल पुलिस ने इतफाकिया कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।