हरियाणा

बच्चों के चुहुमुखी एवं रचनात्मक विकास के लिए रूचिकर कक्षाएं 1 जून 2019 से 30 जून तक

सत्यखबर जींद  (इंद्रजीत शर्मा)

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चहुमुखी एवं रचनात्मक विकास के लिए रूचिकर कक्षा आरम्भ की जा रही है। यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल सिंगला ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए बच्चों के लिए नृत्य एवं चित्रकला कक्षाएं एवं जून से सांय 4 से 6 बजे तक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस में कोई भी बच्चा भाग ले सकता है।
इन कक्षाओं में प्रवेश हेतू दाखिले शुरू हो चुके है। रूचिकर कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक बच्चे बाल भवन जींद से दाखिला फार्म प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बताया कि सीटें सीमित होने के कारण दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button