हरियाणा के दो हैंडबाल खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा के 2 हैंडबाल खिलाडिय़ों का चयन उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सीनियर हैंडबाल टीम मेें हुआ है। यह भारतीय टीम आगामी 8 से 16 तक जार्जिया के तिबलिसी में तृतीय आईएचएफ अमेरजींग नेशनल हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह जानकारी हरियाणा हैंडबाल संघ के महासचिव डॉ. जुगमिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हिसार के रहने वाले अंकित व शुभम, बीएसएफ व आर्मी में कार्यरत है। दोनों खिलाडिय़ों का भारतीय टीम में चयन होना बड़ी ही खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि जार्जिया में आयोजित हैंडबाल प्रतियोगिता में 12 देश भाग लेंगे, जिनमें अमेरिका, नाइजीरिया, माल्टा, भारत, इंग्लैंड, जार्जिया, क्यूबा, कोलम्बिया, चीन, बुलगारिया, अर्जेटाइना व आयरलैंड शामिल हैं। खिलाडिय़ों के चयन होने पर हरियाणा हैंडबाल संघ के प्रधान जयप्रकाश, वरिष्ठ उपप्रधान मो. शाइन, राजीव रत्न व उपप्रधान प्रदीप डागर ने खिलाडिय़ों व अभिभावकों को बधाई दी।