हरियाणा
चंद्रशेखर स्कूल दनौदा में बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों की ट्रायल 7 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां के चन्द्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा लड़कियों के लिए चलाई जा रही गोल्डन जुबली बॉक्सिंग खेल नर्सरी में खिलाडिय़ों का ट्रायल आगामी 7 जून को सुबह 10 बजे विद्यालय प्रांगण में लिया जायेगा। स्कूल चेयरमैन राजा राम ने बताया कि खिलाडिय़ों का ट्रायल स्पैट आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से 14 छात्रा खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है। इसके अलावा चयनित 8-16 वर्ष के खिलाडिय़ों को 1500 रूपये तथा 15-19 वर्ष तक खिलाडिय़ों को 2 हजार रूपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक की कॉपी साथ लेने आने की अपील की।