हरियाणा
वीरता एवं देशभक्ति के प्रतीक मेवाड़ के योद्धा को किया याद
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने कहा कि इन देशभक्तों की वीरता का कोई सानी नहीं। उन्होंने परिवार के साथ जंगलों में रहकर यातनाएं झेली, लेकिन मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। वे बहादुरी में अपने नाम प्रताप सिंह के प्रताप को जगजाहिर कर गए। उनके पराक्रम के साथ उनका युद्ध का साथी चेतक घोड़ा भी दुनिया में प्रसिद्धि पा गया। ऐसे वीर, पराक्रमी, सच्चे देशभक्त को वह कोटि-कोटि नमन करती है और देशवासियों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए आह्वान करती है।