दिल्ली-पटियाला हाइवे पर कूड़ेदान में उठते धुंए के कारण बुलानी पड़ी फायर-बिग्रेड
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्वकर्मा चौक के पास नगरपरिषद द्वारा कूड़ादान रखा हुआ है, ताकि दुकानदार व आस-पास कालोनी वासी इसमें कूड़ा डाल सके। कूड़ादान तो रख दिया गया, लेकिन नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाने की जहमत नहीं उठाते। यही कारण है कि कूड़दान के आस-पास कूड़ा-कचरा हरदम फैला रहता है। जिससे दुर्गंध आती रहती है और केएम कॉलेज व आइटीआई आने-जाने वाले विद्यार्थियों को मुंह पर कपड़ा रखकर जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारी यहां आस-पास फैले कचरे में आग लगा देते हैं और उससे बहुत ही जहरीला धुआं निकलता रहता है। कई बार आस-पास के दुकानदारों ने कचरे में आग लगाने की शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन सफाई कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। बृहस्पतिवार को भी सफाई कर्मचारियों ने सुबह कचरे में आग लगा दी थी, जिसके बाद उससे जहरीला धुआं हाइवे और दुकानों के आस-पास फैल गया। इससे दुकानदारों व वाहनों चालकों को धुएं से परेशानी होने लगी। जिसके बाद उन्होंने फायर-बिगे्रड में कचरे में आग लगने से फैले जहरीले धुएं की सूचना दी, तो फायर-बिग्रेड के कर्मचारियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद धुएं पर काबू पाया, जिसके बाद दुकानदारों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
बॉक्स
नरवाना में कहीं भी कूड़ा-कचरा में आग लगाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई सफाई कर्मचारी कचरे में आग लगाता है, तो उसके विरूद्ध आवश्यक कारवाई की जायेगी। इस बारे में सफाई निरीक्षक से पूछताछ की जायेगी।
छवि बंसल
चेयरपर्सन, नगरपरिषद
नरवाना।