हरियाणा

11 हजार वोल्टेज का टूटा खंभा दे रहा हादसे को न्यौता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

मेला मंडी की ओर से हाइवे पर जाने वाली सड़क पर बिजली का टूटा हुआ खंभा हादसे को न्यौता देते हुए दिखाई दे रहा है। इस बारे मेें ग्रामीण जेई से टूटे खंभे को बदलवाने के बारे में कह चुके हैं, लेकिन जेई उनकी समस्या पर कोई गौर नहीं कर रहा है। गांव बदोवाल के ग्रामीण सुनील गोयत, अनिल, पिरथी, नरेंद्र, देवेंद्र, हरदीप, संदीप आदि कहना है कि उनके गांव बदोवाल की लाइन नरवाना से मेला मंडी की ओर से आती है। वहीं बाबू राम शैलर हाइवे के पास 11 हजार वोल्टेज का खंभा पिछले 10 दिनों से टूटा हुआ है, जो कभी भी टूटकर गिर सकता है। उन्होंने बताया कि इस टूटे खंभे के बारे में वे जेई से मिल चुके हैं, लेकिन जेई उनको अपने स्तर पर मशीन लाने की बात कह देता है। उन्होंने कहा कि मशीन लाना बिजली विभाग का काम हैं, वे कैसे ला सकते हैं? उन्होंने कहा कि यह रोड़ हाइवे को मेला मंडी और शहर से जोड़ता है, जिसके कारण यहां पर दिन-रात वाहनों का आवगमन रहता है। अगर कभी यह खंभा टूटकर किसी वाहन पर गिरता है, तो जान-माल की भारी हानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब हादसा हो और कब खंभा बदला जाये। इसलिए समय रहते विभाग खंभा बदले, ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

बॉक्स
बाबूराम शैलर के पास 11 हजार वोल्टेज के टूटे खंभे की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर ऐसी बात है, तो जेई को मौके पर भेजकर टूटे खंभे को बदलवाया जायेगा। ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
अमित कुमार
एसडीओ, सिटी सब डिवीजन
नरवाना।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

Back to top button