राष्‍ट्रीयहरियाणा

केंद्र व हरियाणा सरकार किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है : MLA सत्यप्रकाश

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शुक्रवार को जिला के गांव सिवाड़ी की ढाणी व राजूपुर, शहरी क्षेत्र में नगर परिषद सोहना के वार्ड 20 स्थित कम्युनिटी सेंटर व गुरुग्राम खंड के गांव गैरतपुर बास में पहुँच कर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी कड़ी में शनिवार 06 जनवरी को फर्रुखनगर खण्ड के गांव कारोला तथा गुरूग्राम खण्ड के गांव चंदू में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 08 को संबोधन

प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत से यात्रा के प्रबंधन व उपलब्धियों की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार 07 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यात्रा को संबोधित करेंगे, साथ ही कुछ चिन्हित स्थानों पर वे स्वयं पात्र लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर व 27 दिसंबर) को यात्रा को संबोधित कर चुके हैं।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में गांव सिवाड़ी की ढाणी व राजूपुर में पटौदी वे विधायक सत्यप्रकाश जरावता व गुरुग्राम खंड के गांव गैरतपुर बास में यात्रा के प्रदेश संयोजक मनीष यादव ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।

गांव सिवाड़ी की ढाणी व राजूपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है।

गांव गैरतपुर बास में यात्रा के प्रदेश संयोजक मनीष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनीति में राष्ट्र धर्म का विशेष महत्व होता है।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में दिव्यांगजन को रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम में फर्स्ट एड ट्रेनिंग की जानकारी व दिव्यांगजन सम्बंधित कृत्रिम उपकरण प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम में गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, गांव के सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Back to top button