हरियाणा

केएम कॉलेज में बीए में ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की उच्चतम मेरिट रही 93.20 प्रतिशत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

केएम राजकीय कॉलेज में 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पहली कट ऑफ मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को लग गई। मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए विद्यार्थी सुबह से कॉलेज में पहुंचना शुरू हो गये थे। जिन विद्यार्थियों के नाम पहली लिस्ट में थे, उनके चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी और जिनके नाम नहीं थे, वे दूसरी लिस्ट लगने तक अपने घर वापिस चले गये। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया ने बताया कि बीए में ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की उच्चतम मेरिट 93.20 प्रतिशत रही, तो हरियाणा जनरल की 86.80, इडब्लूएस की 82.20, एससी की 80.60, बीसीए की 77.20, बीसीबी की 59.60 प्रतिशत रही। वहीं बीकॉम की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की 93.60 प्रतिशत, हरियाणा जनरल की 83.0, इडब्लूएस की 74.80, एससी की 63.60, बीसीए की 64.80, बीसीबी की 79.40 प्रतिशत रही। बीएससी नॉन मेडिकल की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की 86.0, हरियाणा जनरल की 73.80, इडब्लूएस की 61.0, एससी की 61.6, बीसीए की 60.60, बीसीबी की 67.0 प्रतिशत रही। बीएससी मेडिकल की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की 86.80 प्रतिशत, हरियाणा जनरल की 77.60, इडब्लूएस की 71.20, एससी की 66.80, बीसीए की 61.60, बीएसबी की 66.80 प्रतिशत रही। बीसीए की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की 74.80, हरियाणा जनरल की 47.40 प्रतिशत रही। बीटीएम की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी की 72.60, हरियाणा जनरल की 54. 80 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई तक विद्यार्थी ऑरीजनल प्रमाण पत्र दिखाकर वेरिफाई करवा सकते हैं और 6 जुलाई तक फीस जमा करवाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट 9 जुलाई को लगने की संभावना है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

स्नातक की कक्षाओं की फीस ये रहेगी
नोडल अधिकारी नरेश पराशर ने बताया कि विश्वविद्यालय के अनुसार बीए की दाखिला फीस 7179 रूपये व विषय फीस अलग से होगी। बीकॉम में दाखिला फीस 6599 रूपये, बीएससी नॉन मेडिकल और बीएससी मेडिकल में 7479, बीसीए में 10219 रूपये, बीटीएम में 8489 रूपये, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 8019 रूपये रहेगी। एमए अंगे्रजी में 5899 रूपये, एमए राजनीतिक शास्त्र में 4569 रूपये होगी। उन्होंने बताया कि लड़कियों व एससी वर्ग की ट्यूशन फीस निश्शुल्क होगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button