सीएम मोहन यादव ने SDM को किया सस्पेंड, अधिकारियों को दी नसीहत
सत्य खबर/भोपाल:
मध्य प्रदेश के अधिकारी इन दिनों कई विवादों के कारण सुर्खियों में हैं. आम आदमी को धमकाने और ताने मारने जैसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सीएम मोहन यादव लगातार अधिकारियों पर अनुशासन का चाबुक चला रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने बांधवगढ़ के एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं.
बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उमरिया में अपनी गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर कुछ युवकों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. मामला जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिये.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उमरिया की सिविल लाइन चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि घघरी नाका के पास तीन गाड़ियां खड़ी हैं और उनमें विवाद हो रहा है. चौक से मौके पर भेजे गए पुलिस बल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार की गाड़ी के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी के पास दो युवक बुरी तरह घायल हालत में पड़े हुए थे. उनमें से एक तो बोलने की स्थिति में भी नहीं था. दोनों की पहचान शिवम यादव और प्रकाश दहिया के रूप में हुई।
पीड़ित प्रकाश दहिया ने पुलिस को बताया कि उसने अधिकारियों की गाड़ी को ओवरटेक किया था, जिसके बाद अधिकारियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने ड्राइवरों से युवक की पिटाई करवा दी. उन्होंने उसे लाठियों से बुरी तरह पीटा और पुलिस से शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया.
सीएम यादव ने अधिकारियों को दी सलाह
एमपी के सीएम मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स को किए गए पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आम जनता के प्रति इस तरह का अमानवीय व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि अमित सिंह को तत्काल एसडीएम पद से हटा दिया गया है. पुलिस उसके खिलाफ जांच कर रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ट्रक ड्राइवर की स्थिति पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर और किसान को अंडे से निकला चूजा बताने वाले तहसीलदार पर कार्रवाई कर चुके हैं.