राष्‍ट्रीयहरियाणा

किसान आंदोलन में खनौरी के बाद हरियाणा में अब यहां हुए हालात तनावपूर्ण

सत्य खबर, हांसी ।

हांसी पुलिस जिला के गांव खेड़ी चौपटा में किसानों द्वारा लगाए पक्का मोर्चा पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। किसानों द्वारा आज दोपहर दो बजे तक उनकी सभी मांगें पूरी करने का पुलिस प्रशासन को समय दिया था। मांग पूरी न होने पर किसानों ने खनौरी बॉर्डर जाने का ऐलान किया है। इसको लेकर गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

किसानों के पक्का मोर्चा के पास करीब 250 पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। यहां पर वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। वहीं काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

इसको लेकर दो दिन पहले पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया था। वहीं गुरुवार को भी गांव में पुलिस ने पैदल मार्च किया है। वहीं किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर जाने के ऐलान के बाद गांव में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। किसान दोपहर दो बजे तक का इंतजार कर रहे हैं। अगर उससे पहले मांगें मान ली जाती हैं तो किसान कूच को टाल भी सकते हैं। वहीं किसानों ने गुरुवार शाम को भी आगामी रणनीति तैयार की।

किसान नेता विकास सीसर ने कहा कि सरकार ने 23 फरवरी को दो बजे तक सभी मांगें पूरी करने की घोषणा नहीं की तो हजारों किसान इकट्ठे होकर खनौरी बॉर्डर की ओर कूच करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन कितनी तैयारी कर ले किसान पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन को लेकर 50 सदस्यीय कमेटी फैसला लेगी। एक गांव में एक किसान प्रतिनिधि को कमेटी में शामिल किया गया है। इस आंदोलन में एकजुट होकर किसान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कोथ ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगें पूरी कर दे, अन्यथा किसान दिल्ली में जाकर आंदोलन को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button