नरवाना उपकेंद्र में कार्यरत परिचालक ने जन्मदिन पर 5 पौधें लगाकर मनाई खुशी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा रोडवेज मेें परिचालक के पद पर कार्यरत सतीश मेहरा ने जन्मदिन पर अपने पैतृक गांव खानपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 5 पौधे लगाकर खुशी मनाई। सतीश मेहरा ने कहा कि जन्मदिन पर केक काटना व अन्य चीजों पर खर्च नहीं करना चाहिए, बल्कि उसी पैसे से किसी खाली जगह पर पौधे लगाने चाहिए, ताकि ये पौधे बड़े होकर हमें छाया के साथ-साथ शुद्ध आक्सीजन भी दे सकेें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने परिवार में किसी भी सदस्य की खुशी पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उस सदस्य को उसकी देखभाल की जिम्मेवारी सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं, इसलिए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। ग्रामीण संतोष पांचाल ने कहा कि सतीश द्वारा जन्मदिन पर लगाये पौधों से दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।