हरियाणा

चुनावी माहौल में तनावपूर्ण स्थिति से बचे जनता, मतदान के जरिए दर्ज करे अपना विरोध- दीपेंद्र हुड्डा

 रोहतकः

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी खुद के नारे गढ़ रही है और हवा-हवाई नारों पर सवार होकर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस लोगों से जुड़े नारे दे रही है और जमीन पर होने वाले विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। एकतरफ बीजेपी खुद के लिए 400 पार का खोखला दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस लोगों के लिए मेट्रो को रोहतक पार लाने की बात कह रही है। सांसद दीपेंद्र आज गांधी कैंप इलाके में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत जनसंपर्क कर रहे थे।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के पूरे हरियाणा में हो रहे विरोध पर पत्रकारो के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए आने वाले बीजेपी-जेजेपी नेताओं की गांवों में एंट्री रोकने की बजाए, जनता को वोट की ताकत से उनको लोकसभा में एंट्री करने से रोकना चाहिए। क्योंकि जनता के पास लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है वोट। उसे वोट की चोट से ही बीजेपी और जेजेपी से बदला लेना चाहिए। चुनावी माहौल में जनता को संयम से काम लेते हुए किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से बचना होगा। उसे मतदान के जरिए अपना विरोध व नाराजगी दर्ज करवानी चाहिए।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज जेजेपी के नेता हाथ जोड़कर माफी मांगने का प्रपंच रच रहे हैं। जबकि इन्हें सत्ता में रहते हुए कभी जनता की याद नहीं आई। जिस जनता ने बीजेपी-जेजेपी को सत्ता में बिठाया, उसी जनता को दोनों दलों ने सताने का काम किया। गठबंधन सरकार ने किसान, कर्मचारी, सफाई कर्मी, मजदूर, सरपंच व अध्यापक समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाईं। सत्ता के अहंकार में बीजेपी-जेजेपी भूल गए कि चुनाव में इसी जनता के बीच वोट मांगने के लिए जाना है। इसी के चलते आज दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला, रणजीत चौटाला व अन्य बीजेपी प्रत्याशियो और नेताओं का विरोध हो रहा है।

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह व उनके परिवार द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने पर दीपेंद्र हुड्डा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। मात्र डेढ़ साल के भीतरी बीजेपी-जेजेपी व अन्य दलों से 37 सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान प्रदेश में बदलाव के स्पष्ट संकेत दे रहा है।

Back to top button