ताजा समाचार
नारायणगढ़ : पूर्णिमा 96.6 प्रतिशत अंक लेकर ब्लयू बैल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रही प्रथम
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। ब्लयू बैल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्राचार्य राजीव मेहता ने बताया कि सीबीएसई के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के 163 विद्यार्थियों में से 161 छात्रों ने परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि छात्रा पूर्णिमा ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, कैरीन सैनी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कोमल ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुये विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।