गुरुग्राम में मुंबई एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोहना क्षेत्र में मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव दौहला के समीप डिवाइडर से बाइक टकराने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल भेज दिया। दोनों बाईक सवार युवक गुरुग्राम में खाना बनाने का काम करते थे और बिहार के मधुबनी के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक (40) व उसका भतीजा सुजीत (16) दोनों अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोहना में अपने दोस्तों से मिलने आए थे। वे रास्ता भटक गए और मुंबई एक्सप्रेस वे पर चले गए, गांव दौहला के समीप उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। और दोनों बाईक के साथ ही सड़क पर घिसटते हुए दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को देख राहगीरो ने मृतकों के शव को एक साइड में रख दिया। साथ ही सोहना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को सूचित किया, मृतकों की पहचान अशोक व सुजित के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वे दोनों गुरुग्राम में खाना बनाने का काम करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।