भाजपा सरकार ने बीटैक करे हुए युवाओं को चपरासी बनाने का काम किया – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला का पलवल के चांदहट गांव में फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, विधायक राजदीप फौगाट, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत,महिला जिलाध्यक्ष लता भारद्वाज, शशि बाला तेवतिया, गयालाल चांहट सहित सैकडों जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला भारी भीड़ को देखकर काफी गदगद दिखाई दिये और जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है दिन रोज हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके लिये सीधे-सीधे गृह मंत्री स्वंम सीएम मनोहरलाल जिम्मेदार हैं और नौकरियों के नाम पर ईमानदारी का ढिंडोरा पीटकर यह सरकार लोगों को गुमराह कर रही है।
जबकी नौकरियों में खूब भेदभाव किया गया है। किसी समय में प्रदेश की मारूति की कंपनी में 95 प्रतिशत हरियाणा के लोगों की नौकरी हुआ करती थी और आज केवल छोटी नौकरियों में 17 प्रतिशत हरियाणा के लोग नौकरी कर रहे हैं। यही हाल गुरुग्राम के अंदर की कंपनियों का है जहां 17 लाख प्राइवेट नौकरियां हैं जिनमें 14 लाख लोग दूसरे प्रदेशों से आकर नौकरियां कर रहे हैं। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं। हमारी सरकार आने पर प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों और सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरियां देने का काम किया जायेगा। प्रदेश की एचपीएससी का चेयरमैन भी बंगाल से किसी रिटायर्ड अधिकारी को लाकर लगाने का काम भी खट्टर सरकार ने किया है जहां पर सबसे बड़ी नौकरियां देने का काम किया जाता है।
प्रदेश की सभी यूनीवर्सिटीज में अधिकर वीसी और रजिस्ट्रार भी बाहर के लोगों को लगाने का काम भी इस प्रदेश सरकार में किया गया है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने अपने कार्यकर्ताओं और महिलाओं से आव्हान करते हुए कहा वो अपने अधिकारों के लिये आने वाले 75 दिनों में इतनी मेहनत कर दो कि ये 75 प्लस सीट कहने वाले भाजपा वाले फिर से 57 की जगह 4 सीटों पर आ जायें। क्योंकी जब राजीव गांधी पीएम बने थे तो 432 लोकसभा सीट जीती थी और हरियाणा में कहते थे की 90 की 90 सीट कांग्रेस जीतने का काम करेगी लेकिन महिलाओं और बूढे़- बुजुर्गों ने अपने अधिकारों की बतौलत चौधरी देवीलाल का साथ दिया था और प्रदेश की 85 विधानसभा सीटें चौधरी देवीलाल ने जीतने का का किया था और कांग्रेस को केवल 5 सीटें ही मिली थी।