एमडीएन स्कूल की 9 छात्राओं को मिले इनाम में लैपटाप
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से शैक्षणिक सत्र मार्च 2016, मार्च 2017 व मार्च 2018 के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से लैपटॉप मिला। इस कड़ी में महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल की 9 छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या सुनीता नारंग ने कहा कि लैपटॉप प्राप्त करने वाली छात्राएं जाहन्वी, स्वाति, कशिश, शगुन, वंशिका, विशाखा, प्रिया, हरजोत व कृतिका है। अन्य दो छात्रा महक व सारिका की लैपटॉप प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई करने के लिए सम्मानित करना काबिले-तारीफ है। इससे दूसरे विद्यार्थियों में भी हौंसला आता हैं, वे भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थिंयों को मेहनत करनी चाहिए, जिससे वे भी भविष्य में लैपटाप प्राप्त करने के हकदार हों। उन्होंने लैपटाप प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।