वायरलहरियाणा

हरियाणा में श्री श्याम बाबा का ऐसा श्रृंगार की विदेशों में भी हो रही चर्चा

सत्य खबर, हिसार ।
हिसार में हांसी को छोटी खाटू नगरी भी कहा जाता है। आज शनिवार को हांसी में विश्वकर्मा चौक स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में 52वां महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में श्याम बाबा का 50 लाख के नोटों से दरबार सजाया गया। सजावट में 10 के नोट से लेकर 500 तक के नोटों का प्रयोग किया गया है। बाबा पर इतना चढ़ावा आया कि माला से बाहर भी नोटों की गड्‌डियां रखनी पड़ी।

श्री श्याम मंदिर कमेटी का दावा है कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी सिंगार कही नहीं हुआ है। दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा 20 दिन में नोटों की माला को तैयार करवाया गया है। पिछले साल श्री श्याम मंदिर हांसी के 51 वे महोत्सव में 20 लाख रुपए का लक्ष्मी सिंगार हुआ था।

पिछले साल हुए लक्ष्मी सिंगार की पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हुई थी। इस बार श्रृंगार पिछले बार से 30 लाख रुपए अधिक का है। आपको बता दें कि छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी में श्याम बाबा का महोत्सव चल रहा है। हर साल होने वाला सालाना वार्षिक महोत्सव में पूरे देश में प्रसिद्ध है। श्याम बाबा के इस महोत्सव में पूरे भारत से अलग-अलग स्थानों से लोग यहां पहुंचते हैं और अपनी हाजरी लगाते हैं।

हांसी शहर के मौजिज लोग इस महोत्सव से जुड़ते हैं। यह कार्यक्रम ज्योत से शुरू हुआ था। इसके बाद 2100 लोगों नेश्याम बाबा का निशान उठाया था। इसके अलावा 1100 महिलाओं ने एक ही वेशभूषा में कलश उठाया था। आठ चलने वाले इस महोत्सव में अलग-अलग श्याम श्रृंगार होता है। रविवार को श्याम बाबा का ड्राई फूर्ट्स का श्रृंगार किया जाएगा।

पिछले साल तीन रंगों के फूलों से हुआ था श्रृंगार

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया था। इसमें मंदिर ने अपनी तरफ से भी योगदान दिया था। हांसी के श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा को तिरंगे से फूलों से सजाया गया था। वहीं पिछले साल ही मई महीने में यहां पर मनाए गए 51वें श्री श्याम महोत्सव में शाम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया था।

जिसमें 20 लाख रुपए के नए नोटों से शाम बाबा को सजाया गया था। उस समय भी यह मंदिर लक्ष्मी श्रृंगार को लेकर पूरे देश में चर्चा में आया था। मंदिर में सुबह व शाम को काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं व प्रति एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन होता है।

श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम भवन ट्रस्ट के प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि अबकी बार श्याम बाबा का 52 वां महोत्सव आठ दिवसीय मनाया जा रहा है। आज सातवें दिन श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है। जिसमें करीब 50 लाख रुपए के नोटों का प्रयोग किया गया है।

हरियाणा में आज से पहले बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी श्रृंगार कहीं नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को श्याम बाबा की पूरे शहर में भव्य यात्रा निकाली गई थी। शनिवार शाम को श्याम बाबा का भव्य विशाल जागरण होगा। रविवार शाम को एक शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Back to top button