पानी की एक-एक बूंद बचाने की विद्यार्थियों ने ली शपथ
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत डीएवी स्कूल में स्वच्छता व चरित्र निर्माण विषयों के बारे में जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर केएम कॉलेज के प्रो. जयपाल आर्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुखी एवं स्वस्थ जीवन का आधार हमारी संस्कृति ही है, जो हमें भारतीयता से जोड़कर रखती है। उन्होंनें कहा कि व्यक्ति का व्यक्तित्व व चरित्र ही उसको ऊंचाईयों तक ले जाता है। उन्होंने कहा कि आहार शुद्ध होने से मन में सात्विक प्रवृत्ति भाव उत्पन्न होते हैं और उत्तम भावों से बुद्धि तीव्र होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि पवित्रता, शांति एवं प्रेमपूर्वक जीवन जीने के लिए हमें वैदिक रीति अनुसार प्रात: एवं सायंकाल संध्या उपासना के साथ आसन प्राणायाम के माध्यम से यौगिक क्रियाओं द्वारा तन, मन और आत्मा को शुद्ध भाव, विचार व कम को रकें। उन्होंने कहा कि जल हमारे जीवन का मूल है, इसका संरक्षण करना हमारा प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि कई लोग पानी को फिजूल में खर्च करते हैं, जिससे पानी की बर्बादी होती है। भारतवर्ष में कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को पीने के लिए पानी भी नही मिलता। उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि वे पानी की एक-एक बूंद को बचायेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रवींद्र कौशिक सहित स्टाफ मौजूद रहा।