नरवाना में हुई मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्र, बस स्टैंड में घुसा पानी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को नरवाना में जमकर बादल बरसे। शहर और आस-पास के इलाके में हुई एक घंटे की बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। वहीं शहर में पानी जमा होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने से नीचे पड़े इलाकों मेें घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग बाल्टियों से पानी निकालते देखे गये। यही नहीं बाजार में भी 2-2 फुट पानी हो जाने के कारण वाहन पानी ही बंद हो गये। यह मुख्य समस्या मॉडल टाऊन से लेकर कोर्ट रोड़ और रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी। वहीं शहर की पॉश कालोनियों मॉडल टाऊन, पतराम नगर, बीरबल नगर, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में पानी घरों में घुस गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क ऊंची उठने के कारण बस स्टैंड नीचा पड़ गया। जिससे सड़क का पानी बस स्टैंड पर ही इकट्ठा हो गया और पानी की निकासी न होने के कारण यात्री बस स्टैंड के गेट के बाहर से बस का इंतजार करती नजर आई। वहीं खेतों में खूब बारिश होने से किसानों की फसल में लगने वाला पानी की बचत हो गई और उसको हजारों रूपये का फायदा हुआ। शहर वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किये जाये, ताकि शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।