आखिर क्यों नहीं देती सरकार 11 गांव के लोगों को भाखड़ा से पानी- विद्यारानी दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जुड़वाने के लिए 11 गांव के लोग 45 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस संबंध में सरकार के एक मंत्री 25 जुलाई को धरना स्थल पर पहुंचे थे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि उन्हें 2 दिन का समय दिया जाए, वे मुख्यमंत्री से बात करके इसका हल निकालेंगे। इस पर धरने पर बैठे लोगों ने उन्हें 4 दिन का समय दिया। फिर भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया। जिससे ग्रामीणों ने धरने में और तेजी लाने का फैसला किया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा ने कहा कि आखिर सरकार इन गांवों के लोगों को भाखड़ा नहर से पानी क्यों नहीं दे रही। वे सरकार से पीने का तथा खेतों के लिए पानी की ही तो फरियाद कर रहे हैं जो कि सरकार की जिम्मेदारी भी है। इसके लिए कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व कैथल के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला विधानसभा में भी जोर-शोर से आवाज उठा चुके हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने मांग की कि लोकसभा में लोगों ने बीजेपी को भारी बहुमत से जिताया है। इसी तरह सरकार लोगों को पानी देकर उनका मन जीतने का काम करें, जिसमें सभी की भलाई है।