हरियाणा

हरा-भरा हरियाणा बनाने के लिए स्वयंसेवकों ने लगाये 1100 पौधे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

केएम राजकीय कॉलेज के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, उन्नत भारत अभियान व जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन कर गांव काब्रच्छा, सुदकैन, अमरगढ़, फऱैन कलां, धनौरी व उझाना में लगभग 1100 पौधे हरियाली तीज के अवसर पर लगाये। प्रो. जयपाल आर्य ने कहा कि आम जनमानस को अपने आस-पास के वातावरण, भूमि, जलवायु के शुद्धता के प्रति उत्तरदायित्व अदा करने का संकल्प भी दिलवाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक विनय, धर्मवीर, मोहित, अमित, विनोद, समीर, अजय, आंचल आदि के साथ रामफल सरपंच, अमरगढ़ व वेदप्रकाश सरपंच, काब्रच्छा का विशेष योगदान रहा है। उन्होंनें कहा कि अनेकों प्रकार के छायादार, फलदार, औषधीय व फूलों के पोधों को रोपित किया गया। गांव के युवाओं ने आजीवन पोधों की देखभाल करने का प्रण लिया है। उन्होंने बताया कि रोहताश विरथल डीएफओ जींद व हरीश शर्मा व सुरेंद्र बीएफओ नरवाना का पौधे उपलब्ध करवाने में विशेष योगदान रहा है।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button