हरियाणा
कश्मीर से धारा 370 हटाना मोदी का सराहनीय कार्य – भगवान दास
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कश्मीर से धारा 370 को हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही सराहनीय कार्य है। आजादी के बाद सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलकर जो नरेंद्र मोदी ने कार्य किया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। यह बात इनेलो के पूर्व जिला प्रधान भगवान दास ने जारी एक बयान में कही। भगवानदास ने कहा कि मोदी द्वारा किया गया यह कार्य ऐसा कार्य है जिसका इनेलो समेत सभी पार्टियां गुणगान करती हैं। दरअसल यह धारा 370 ही का कारण था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिला और सेना समेत हजारों- हजारों लोगों की जान चली गई। अब जम्मू- कश्मीर में शांति व भाई चारे की बयार बहेगी और लोग सुख चैन से अपना जीवन बसर करने के काबिल होंगे।