हरियाणा

डूमरखा स्कूल की छात्राओं ने मौन रखकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखां में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य व हसला के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किताब सिंह मोर ने कहा कि भारतीय राजनीति में सर्वोच्च पदों पर शोभायमान रही देश की प्रखर वक्ता केंद्र सरकार में विदेश, स्वास्थ्य, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों की पूर्व केंद्रीय मंत्री, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर गौरवान्वित कार्य करने वाली हरियाणा प्रांत की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं देश की विधानसभाओं में सबसे युवा मंत्री एवं विधायक होने का गौरव हासिल करने वाली भारतीय राजनीति की मजबूत स्तंभ सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दौरान स्टाफ सदस्यों और छात्राओं द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किताब सिंह मोर ने कहा कि सुषमा स्वराज ने देश और विदेश में हरियाणा की माटी की खुशबू को अपनी उच्चतम कार्यशैली के द्वारा फैलाकर के देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद कौशिक ने बताया कि सुषमा स्वराज ने हमेशा एक गरिमामयी मूल्यों एवं सिद्धांतों की राजनीति करके एक नया इतिहास लिखने का काम किया। ऐसी बेहतरीन सिद्धांतों की राजनीति करने वाले राजनेता को खोकर के हमें बहुत बड़ी क्षति हुई है।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button