हरियाणा
एसडी पब्लिक स्कूल की तन्वी जैन ने सीए की परीक्षा में पाया 49वां रैंक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा तन्वी जैन पुत्री मुकेश जैन ने सीए की फाइनल परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 49वां रैंक लेकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने कहा कि तन्वी जैन आरंभ से कक्षा में अव्वल आती रही है, जिस कारण उनको भरोसा था कि तन्वी किसी न किसी परीक्षा में स्कूल में नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती है, बल्कि मन के अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। उन्होंने तन्वी जैन का मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी और कहा कि तन्वी जैन दूसरों के लिए प्रेरणा बनी है। उन्होंने बताया कि तन्वी जैन के अतिरिक्त स्कूल के शीतल गुप्ता, मानव एवं गौरव गर्ग ने भी श्रेष्ठ रैंक हासिल करके स्कूल का मान बढ़ाया है।