देवीलाल की कर्मभूमि महम में जेजेपी-बसपा मनाएगी ताऊ की जयंती
सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की राजनीतिक कर्मभूमि रही महम में इस बार जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ताऊ की जयंती मनाएगी। 25 सिंतबर को होने वाली इस जयंती में बसपा प्रमुख मायावती सहित देश प्रदेश के कई दिग्गज शिकरत करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को हिसार में आयोजित जेजेपी-बसपा की संयुक्त प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जेजेपी और बसपा गठबंधन ने अपनी तैयारियां शुरू करते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया और दो दिन बाद ही जिला स्तरीय मीटिंग करने की घोषणा की। गठबंधन ने इन चुनावों में मजबूती से उतरने का ऐलान करते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया गया।
बैठक की शुरूआत में पार्टी के प्रधान महासचिव डा. केसी बांगड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी व पार्टी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला की माता स्नेहलता चौटाला, पूर्व विदेश मंत्री एवं हरियाणा की बेटी सुषमा स्वराज, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर, दादरी के विधायक राजदीप फोगाट के पिता सुखराम फोगाट सहित पार्टी पदाधिकारियों परिजनों व निकट संबंधियों के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया।
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव, गली-गली घूम रहा हूं और अब तक 35 से भी ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में जा चुका हूं। किसी भी गांव या क्षेत्र में बीजेपी की लहर नहीं है। बीजेपी जिसे अपनी लहर बता रही है हकीकत में वह लहर नहीं बल्कि आर्टिफिशियल वेव है जो विधानसभा चुनावों से पहले ही यह वेव छूमंतर हो जाएगी और प्रदेश में जेजेपी-बसपा का तूफान आएगा जिसमें अन्य सभी दल धराशायी हो जाएंगे।
जेजेपी नेता ने सरकार को हर मोर्चे पर घेरते हुए कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि भाजपा के राज में 80 से ज्यादा लोगों को सरकारी गोली से मरवाया गया है। हरियाणा के हालात भाजपा ने तो ऐसे कर दिए थे मानो जम्मू-कश् मीर की तरह यहां भी आंतकवादी रह रहे हों। यह तो भला हो प्रदेश की 36 बिरादरी का जिसने जात-पात से उपर उठ कर आपसी भाईचारे को कायम किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा अब अपने वायदे से विमुख होकर युवाओं से निजी क्षेत्र से नौकरिया छीन रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही प्रदेश की हर फैक्टरी में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का कानून बनाया जाएगा। उन्होंने दिल्ली में अनुसचित समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास का मंदिर तोडऩा गलत है। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि सरकार आने पर प्रदेश में गुरू रविदास का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जाएगा।
जेजेपी नेता ने बताया कि 25 अगस्त से जेजेपी एवं बसपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय संयुक्त बैठक शुरू की जाएंगी। पहली बैठक सुबह 10 बजे मेवात में, दोपहर 2 बजे पलवल में, सायं 4 बजे फरीदाबाद में होगी। 26 अगस्त को गुरूग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, 27 को भिवानी, फतेहाबाद व सिरसा में, 28 को दादरी, झज्जर, रोहतक को, 29 को सोनीपत, पानीपत, करनाल, 30 को जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र व 31 अगस्त को यमुनानगर, अंबाला व पंचकुला में होगी।
बसपा के वरिष्ठ नेता व उत्तरी राज्यों के प्रभारी डा. मेघराज ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी और बसपा पार्टी के गठबंधन होने विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बसपा-जेजेपी गठबंधन प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है और लोगों की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाएगी। बसपा प्रभारी ने कहा कि सत्ता की चाबी हाथी लेकर चलेगा और जनसहयोग से चंडीगढ़ में सत्ता का ताला खोलेगा। उन्होंने कहा कि बीेजेपी को सत्ता में आने का कुछ ज्यादा ही घमंड हो रहा है और इस घमंड में चूर होकर अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताडि़त कर रही है। उन्होंने गठबंधन कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि सत्ता इतनी आसान नहीं है, इसके लिए हर कार्यकर्ता को आने वाले 50 दिनों में कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि 25 सिंतबर को महम में होनी वाली रैली के लिए कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करें।
जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं, हरियाणा की गुडग़ांव में स्थापित मारूति जैसी आटोमोबाईल कंपनियां हजारों लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने को मजबूर हो गई और सरकार यह कहकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है कि भाजपा की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने ने जजपा-बसपा के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि अब ताऊ देवीलाल और काशीराम जी के सपने साकार करने का सही वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कई सालों से झूठ बोलकर देश-प्रदेश को लूट रही है, अनुसूचित समेत तमाम वर्गों के साथ खिलवाड़ और महिलाओं का अपमान कर रही है।
उन्होंने दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने विजन को जन-जन तक पहुंचाए ताकि प्रदेश की जनता को इस भाजपा सरकार से मुक्ति मिले। वहीं बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि भाजपा ने जात-पात का जहर फैला कर आपसी भाईचारे को खत्म करने के सिवाय कोई जन हित का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीएसपी 90 सीटों पर मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और इस जन विरोधी भाजपा को करारा जवाब देगी।