राष्‍ट्रीय

Haryana : भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची,जानिए इसमें किसे कहां से मिला टिकट

 

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, नरवाना से पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी और गन्नौर से देवेंद्र कौशिक को टिकट दी गई है। कुरूक्षेत्र के पिहोवा की सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार बदला है। यहां कवलजीत अजराना की जगह जयभगवान शर्मा डीडी को टिकट दी गई है।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 2 महिलाओं को टिकट दी है। इसमें सोनीपत की राई सीट से प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत और गुरुग्राम की पटौदी (रिजर्व) सीट से बिमला चौधरी को टिकट दी है।
भाजपा ने बावल सीट से मंत्री बनवारी लाल की टिकट काट दी है। उनकी जगह स्वास्थ्य निदेशक के पद से इस्तीफा देने वाले कृष्ण कुमार को टिकट दी गई है।
लाडवा से पिछला चुनाव लड़ने वाले पवन सैनी की सीट बदली गई है। उन्हें लाडवा की जगह नारायणगढ़ सीट से टिकट दिया गया है। इस बार लाडवा से सीएम नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। देखें सूची ……

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button