नेहरा खाप ने राजा जुझार सिंह नेहरा की प्रतिमा स्थापित करने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नेहरा खाप जिला जीन्द का दूसरा स्थापना दिवस जाट धर्मशाला में मनाया गया। जिसमें खाप के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण नेहरा विशेष रूप से पधारे तथा समारोह की अध्यक्षता खाप के जिला प्रधान उदयवीर नेहरा बरसोला ने की। मंच संचालन संदीप नेहरा ने बड़े सरल अंदाज में किया। सत्यनारायण नेहरा ने कहा कि समाज मेें भाईचारा निभाने में खाप की मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए खाप के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है, ताकि युवा पीढ़ी को संस्कृति व सभ्यता के बारे में अवगत करवाया जा सके। उदयवीर बरसोला ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक मेें नेहरा गौत्र के वंशज राजा जुझार सिंह नेहरा की मूर्ति स्थापित करने बारे निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में मृत्यु भोज सात दिन करने, डीजे पर पाबंदी, बेटी बचाओ के साथ-साथ पौधारोपण पर विशेष रूप से ध्यान देने के बारे मेें खाप के लोगों से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि खाप को आगे ले जाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है, ताकि समाज मेें भाईचारा व एकता की मिसाल कायम की जा सके। इस अवसर पर मा. धूप सिंह, रामकुमार नेहरा, धर्मवीर, जिले सिंह फौजी, संदीप नेहरा, रूबल, धर्मवीर फौजी, बसाउ राम सहित खाप के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।