हरियाणा

किसान नेता स्व घासीराम नैन की पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक सम्पन्न

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

रविवार सांय गांव धमतान के सरकारी स्कूल में खापों व भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की बैठक स्व. चौ घासी राम नैन पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की नरवाना की नई अनाज मण्डी में 20 सितम्बर को दूसरी पुण्यतिथि मनाने के लिए तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में किसान खापों, तपों तथा भाकियू हरियाणा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जिनमें मुख्यतया कालवन तपा के प्रधान फकीर चन्द, धमतान तपा प्रधान डा प्रीतम नैन, चांदी राम नैन, चौ जोगिन्द्र घासीराम नैन प्रधान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा, जिया लाल महासचिव हरियाणा, रतन सिंह नैन जैलदार, राजेंद्र सिंह मोर सचिव नरवाना खाप, रणधीर सिंह नैन, होशियार सिंह, सरपंच रामभज धरौदी, चतर सिंह, डा साधू राम नैन, चीका ब्लाक प्रधान भीरा खुराना, सुभाष कुराड़, महमा सिंह आदि ने भाग लिया। बैठक में पुण्यतिथि मनाने के लिए प्रचार कमेटी भी बनाई गई। यह प्रचार कमेटी गांवों में जाकर किसानों से 20 सितम्बर को श्रद्धांजलि समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील करेगी, ताकि किसान नेता रहे स्व. घासीराम नैन को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button