विपक्ष के पास नहीं है चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार – विकेश तागरा
सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में व जनता में उत्साह है। नरवाना पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नरवाना के बिधराना से शुरू होकर हथो गावो से होते हुए दनौदा पहुंचेगी और वहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
भाजपा विधानसभा चुनाव में 90 की 90 सीटें जीतेगी यह दावा नरवाना भाजपा के प्रवक्ता विकेश तागरा ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। तागरा ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार ही नहीं है। आपस में फूट बनी हुई है और मुख्यमंत्री ने 90 के 90 हलकों में समान विकास करवाया और अगली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे।
विकेश तागरा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर निर्विरोध विधायक भी चुना जा सकता है क्योंकि सामने विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहीं है।