गुरुग्राम के लोगों को निगम द्वारा लालीपोप,बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को किया जा रहा दुरस्त।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम वासियों को चुनाव में लुभाने के लिए 1 दिन की धूप निकलते ही निगम अधिकारियों ने खानापूर्ति के लिए गड्ढे भरने शुरू कर दिए छह नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में इंजीनियरिंग विंग द्वारा निगम क्षेत्र की सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
निगम प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार की रेख देख में उनके डिवीजन के सेक्टर-4 में बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण नागरिकों को काफी परेशानियां हो रही थी। इंजीनियरिंग विंग की टीम ने सेक्टर की सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिरवतेज गति से कार्य शुरू कर दिया गया है तथा जिन स्थानों पर सडक़ों में गढ्ढे हो गए थे, उन्हें पर्याप्त ढंग से दुरुस्त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए निगमायुक्त के निर्देश पर वार्ड वाईज 35 टीमों का गठन करके अदुरुस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिस दौरान निगम क्षेत्र के अधीन आने वाली सडक़ों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं।