ताजा समाचार

श्री महाकालेश्वर मंदिर में हावी हुई वीआईपी संस्कृति ! महाराष्ट्र CM के बेटे ने परिवार संग तोड़े मंदिर के नियम, गर्भगृह में प्रवेश कर किए दर्शन

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ही वीवीआईपी भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच, गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग मंदिर पहुंचे। इस दौरान श्रीकांत शिंदे मंदिर में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।

दरअसल, श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में गए और भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने शिवलिंग के पास लगभग 6 मिनट तक पूजा की, जब भगवान का शृंगार हो रहा था। इस घटना के बाद, श्रद्धालुओं और कांग्रेस के बीच काफी गुस्सा देखने को मिला। यह चौथी बार है जब पिछले 4 महीनों में किसी वीआईपी ने मंदिर के नियमों का उल्लंघन किया है।

उल्लेखनीय है कि मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर एक वर्ष से रोक लगी हुई है। केवल पंडितों और पुजारियों को ही वहां जाने की अनुमति है। श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट की दूरी से दर्शन कर सकते हैं। श्रीकांत शिंदे का इस प्रकार गर्भगृह में जाकर दर्शन करना यह दर्शाता है कि मंदिर में वीआईपी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए नियम कड़े हैं।

वहीं, इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि सत्ता के मद में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेता अपने आप को भगवान से भी ऊपर मानने लगे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं उज्जैन के हैं, मगर वे महाकाल मंदिर में नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे हैं। वहीं, तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं।

Back to top button