पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर लगाये 21 छायादार पौधे
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई और पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्याध्यापक सतीश कुमार और मुख्य शिक्षक सेवासिंह द्वारा बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी सत्य, ईमानदार व अहिंसा के मार्ग चलने वाले और सत्य अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे। स्कूल में वन राजिक अधिकारी बलविंदर सिंह और वन खंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम के सहयोग से 21 छायादार वृक्ष रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा की शोभा है, जिसके कारण से धरा उपजाऊ होती है। स्काउट मास्टर राजेश टांक ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि पॉलीथीन बैग व दूसरे प्रकार के प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे तथा अपने परिवेश के लोगों को प्लास्टिक मुक्त भारत मुहिम से जोड़कर और अपने जीवन में 101 पौधे लगाकर सभी हरियाणा वासियों को जन्मभूमि का वन्दन करना चाहिए। इस सुरेश कुमार, जगदीप सिंह, राजेंद, महेंद,्र सचिन, महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, धर्मपाल, सतबीर आदि मौजूद रहे।