दलित अधिकार महासम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी का विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डॉ अम्बेडकर भवन में दलित अधिकार महासम्मेलन किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. प्रीतम मेहरा प्रधान ने की। जिसमें निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में सभी बीजेपी उम्मीदवार का विरोध किया जाए और किसी को भी वोट न दिया जाए, क्योंकि भाजपा सरकार दलित विरोधी हैं। सभी लोगों ने हाथ उठाकर भाजपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए हाथ उठाकर समर्थन दिया। डॉ. प्रीतम मेहरा ने कहा कि 11 अक्टूबर को नरवाना में दलित समाज विरोध प्रदर्शन करेगा।उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद दिल्ली में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का मन्दिर तोड़े जाने के विरोध में एवं लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में व दलित समाज के 96 भीम सैनिक जेल में जो बंद हैंं, पर दर्ज हुए मुकदमे वापिस करवाने बारे, 2 दलित वाल्मीकि बच्चे मध्य्प्रदेश में पीट-पीटकर मार डाले। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोलेखां, कश्मीरा हंसडैहर, विद्या रानी दनौदा, बीरभान मडाड़, कृष्ण धरोदी, मोनू दनौदा, कृष्ण पिपलथा, राजेश राठी, अशोक नरवाल आदि मौजूद रहे।