नरवाना में तिकोने मुकाबले के साथ-साथ रोचक भी होगा विधानसभा चुनाव
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना विधानसभा क्षेत्र में मुख्य पार्टियों द्वारा टिकट दिए जाने के बाद जहां मुकाबला तिकोना होने की संभावना है, वहीं यह मुकाबला रोचक भी रहेगा। पिछले 2014 के चुनाव में इनेलो के पिरथी सिंह नम्बरदार ने बीजेपी की प्रत्याशी संतोष दनौदा को लगभग नौ हजार वोटों के अंतर से हराया था और अब इनेलो के दो फाड़ होने से अधिकतर वोट जेजेपी के पक्ष में आ गए हैं। ऐसे में लग रहा है कि जेजेपी का कॉडर लगभग मजबूत तो है ही, साथ-साथ प्रमुख समाज सेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी को और मजबूती मिली है। बीजेपी की जहां तक बात करें तो पार्टी ने पुरानी प्रत्याशी संतोष दनौदा पर ही अपना दांव खेला है। वहीं कांग्रेस ने भी उसी प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा को मैदान में उतारा है।
वर्तमान हालत में बने समीकरणों से नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी अपनी जीत का दावा ज्यों का त्यों बनाए रखेगी। क्योंकि जहां जेजेपी ने अपनी पुरानी पार्टी इनेलो के गढ़ को अपने पाले में कर लिया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी भी पहले के मुकाबले मजबूती से चुनाव लडऩे वाली है। वह इसलिए कि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का इस बार उन्हें पूरी तरह से समर्थन प्राप्त है। अब जीत का सेहरा इन तीनों पार्टियों के किस प्रत्याशी के सिर बंधेगा, यह तो समय ही बताएगा! लेकिन यह मुकाबला इन पार्टियों में कांटे की टक्कर का रहेगा। इसके साथ-साथ मुकाबले में रोचकता भी बरकरार रहने वाली है। क्योंकि फिलहाल ये कहना शायद, समय से पहले की बात होगी कि कौन-सा प्रत्याशी जीत हासिल करेगा। यहां तक कि ये भी लग रहा है चुनाव परिणाम आने तक तिकोने मुकाबले के परिणाम एजेंसियों के भी जीत-हार के दावों को झूठलाने वाले साबित होंगे।