हरियाणा

कांग्रेस व बीजेपी की लड़ाई नंबर दो के लिए – रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

विधानसभा नरवाना में जननायक जनता पार्टी को लोगों का इतना अधिक समर्थन मिल रहा है कि जेजेपी की जीत निश्चित है और जनता कर्मठ व साहसी युवा नेता दुष्यंत चौटाला सत्ता सौंपने के उत्सुक है। इस चुनाव में जहां तक कांग्रेस व बीजेपी पार्टी की बात है, इनकी लड़ाई तो नंबर दो के लिए ही है। यह बात नरवाना हल्के से जेजेपी के प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने गांव नैहरा, राजगढ़ ढोभी, सुल्हेड़ा, जूलहेड़ा, फुलिया कलां, फुलिया खुर्द, लोहचब, अमरगढ़ और नरवाना शहर की ढाणी में लोगों को संबोधित करते हुए कही। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि केवल जेजेपी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती आई है। इस पार्टी में कोई छोटे-बड़े का भेद नहीं है। इस का संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जेजेपी को मजबूत करने के लिए 21 अक्टूबर को चाबी के निशान वाला बटन दबाएं और आपके प्रिय नेता दुष्यंत चौटाला को चंडीगढ़ सचिवालय का ताला खोलने के लिए चाबी सौंपें। इस मौके पर हलका अध्यक्ष मियां सिंह सिहाग, भारत भूषण गुप्ता, बिट्टूू नैन, बलराज दनौदा, अमर लोहचब, मेवा सिंह, शीशपाल गुलाडी आदि साथ रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button