सरनाखेड़ी के सरकारी स्कूल में अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप
ग्रामीणों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
सत्यखबर, सफीदों – गांव सरना खेड़ी में सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोप स्कूल के ही एक अध्यापक पर लगे हैं। मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के मिडिल स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपनी मां को अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की सूचना दी गई थी। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल में पहुंचे और अध्यापक की पिटाई कर दी। छात्रा ने बताया कि उसने इसकी जानकारी पहले स्कूल की महिला टीचर को दी थी लेकिन उसने उसे चुप रहने के लिए ही कहा था।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक अन्य छात्रा के साथ इसी प्रकार की घटना सामने आई थी। जिसके बाद गांव के सरपंच ने अध्यापकों को चेतावनी दी थी।
फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस अध्यापक को अपने साथ थाने ले आई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।