हरियाणा

बीजेपी की बहकावे की हांडी बार-बार नहीं चढऩे वाली -रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिलेगी, क्योंकि जनता को बहकाने वाली उसकी हांडी बार बार नहीं चढऩे वाली। यह कथन जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हलके के गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। रामनिवास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में जनता को बहका कर वोट तो हथिया लिए, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी काम नहीं किया। किसानों को उनके फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे। सरकार कहती है कि मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं। कोई उनसे यह पूछे जब एमए पीएचडी युवक चपरासी का पेपर देगा तो वह मेरिट तो प्राप्त करेगा ही। इतना ही नहीं, युवा योग्यतानुसार नौकरी पाने से वंचित रह गए। यहां तक कि सरकार ने अभी पिछले दिनों क्लर्कों की भर्ती के लिए 200- 300 किलोमीटर दूर बेरोजगार युवाओं के सेंटर बना दिए और दिव्यांगों तथा महिलाओं को भी नहीं बख्शा। जिससे सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भी नकारा साबित हुआ। सुरजाखेड़ा ने कहा, जेजेपी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसमें बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमने बुजुर्गों की दो हजार रूपये मासिक पेंशन कर दी। लेकिन इसकी शुरुआत तो ताऊ देवीलाल ने ही की थी, जिसको आगे बढ़ाते हुए जेजेपी की सरकार आने पर मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस पेंशन को 5100 महीना करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ताऊ देवीलाल की नीतियों पर मोहर लगाते हुए जननायक जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालें और मेहनती व कर्मठ नेता दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

रामनिवास सुरजाखेड़ा का हो रहा है हर जगह स्वागत
जेजेपी पार्टी को उस समय भारी सफलता मिली, जब बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने रामनिवास सुरजाखेड़ा के नेतृत्व में जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी ज्वाइन करने वालों में एससी मोर्चा जीन्द के महामंत्री रमेश बेलरखा, भारतीय वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष सुमित हमीरगढ़, ब्लॉक समिति सदस्य कुलदीप, दिलबाग बरटा, उझाना मंडल के उपाध्यक्ष बुद्धराम दाता सिंह वाला, आदि धर्म समाज की कार्यकारिणी ने जेजेपी में आस्था जताई। जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा को हल्के में पूरा समर्थन मिल रहा है। और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हैं। इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी मंजीत वाल्मीकि शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर करके वोट की अपील कर रही हैं। जिससे लोग जेजेपी को मजबूती प्रदान करने के लिए समर्थन देने में कोई कोर कसर ना छोडऩे की हामी भर रहे हैं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button