हरियाणा

विद्यारानी दनौदा का हल्के में हो रहा है जोरदार स्वागत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के गांव ढाकल, सिंसर, सिंगवाल, बिधराना, हथो, भाणा ब्राह्मण, गुरुसर, अंबरसर, बेलरखा आदि गांव का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विद्या रानी दनौदा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो किसान, मजदूर तथा गरीब का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की जनविरोधी सरकार ने बिजली यूनिट के दाम बढ़ा दिए, तो कांग्रेस की सरकार आने पर 300 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी। गरीबों को 100-100 गज के प्लाट व मकान के लिए डेढ़ लाख की राशि दी जाएगी। वहीं कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करके नई नीति के तहत पेंशन दी जाएगी, एक परिवार एक रोजगार योजना को सुनिश्चित किया जाएगा, एससी छात्रों को हर महीने 12 हजार रूपये की छात्रवृति, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार है जो कोरे आश्वासन ही देती रहती है। उन्होंने कहा कि आप ही बताओ क्या कभी कोरे आश्वासनों से कभी किसी का पेट भरा है। भला, पूंजीपतियों की यह पार्टी गरीबों का कैसे भला कर सकती है। इसलिए 21 तारीख को हाथ के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर आपकी अपनी बेटी, बहन व बहू को अपना कीमती वोट देकर सफल बनाएं और जन कल्याणकारी कांग्रेस पार्टी की सरकार लाएं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button