हरियाणा

किलकी मारने से नहीं, चुनाव निशान पर बटन दबाने से आयेगा बदलाव – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बदलाव किलकी मारने से नहीं आयेगा, यदि प्रदेश में बदलाव लाना है, तो आगामी 21 अक्तूबर को चाबी के सामने का बटन दबाकर रामनिवास सुरजाखेड़ा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीताने का काम करें। अगले 7 दिनों में एक-एक व्यक्ति को जोडऩे का काम करें, ताकि ईमानदारी का ढिंढोरा पिटने वाली सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। यह बात हुडा ग्राउंड में प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इमानदार सरकार का प्रचार कर रहे हैं, जबकि कभी चोर अपने चोर को कहता है। चोर ईमानदारी का ढोल पीटने का काम कर रहे हैं। ईमानदारी में तो काम बोलता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 हजार करोड़ रूपये का रोडवेज घोटाला किया। 100 करोड़ रूपये का घोटाला बिजली मीटरों में किया है। उन्होंने कहा कि मोटा और छोटा भाई आयेंगे और 370 धारा की तथा देशभक्ति के लिए भारत माता की जय का नारा देंगे। लेकिन बॉर्डर पर कितने जवान शहीद हुए हैं, उनके बारे में कोई सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को निर्णय लेना पड़ेगा, वे झूठा प्रचार भी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में फूट पड़ी हुई है, इसलिए मौका हाथ में है। उनको सत्ता से बाहर कर अपनी सरकार बनाने का। उन्होंने कहा कि नरवाना में लोंगों में जोश को देखते हुए जेजेपी पार्टी सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अभी 7 दिन शेष हैं, तो 55-60 सीटें जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने नशे को गली-गली पहुंचाने का काम किया है। छोटी बच्चियों से बलात्कार हो रहे हैं। ऐसे में इस सरकार से छुटकारा पाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि रामनिवास सुरजाखेड़ा को विधायक बनाकर विधानसभा में पहुंचाने का काम करें, तो हलका नरवाना मेें विकास की गंगा बहेगी। उन्होंनें कहा कि एक हरियाणा, एक हरियाणवी का नारा देने वाली सरकार में ज्यादातर गुजरात के लगे हैं। जेजेपी की सरकार आने पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जायेगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

जनसभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने विपक्षियों के पसीने छुटाये
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की थी, लेकिन जेजेपी की जनसभा के आगे मुख्यमंत्री की जनसभा फीकी दिखाई दी। जेजेपी कार्यकत्र्ताओं को जनसभा तक पहुंचने के लिए लगभग एक किमी. दूर अपने वाहन खड़े करने पड़े। जनसभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखकर विपक्षी पार्टियों के पसीने छूटते दिखाई दिये। हर किसी की जुबान पर यह बात चल रही थी कि 21 अक्तूबर को चुनाव के दिन यही भीड़ वोट डालने का काम करें, तो रामनिवास सुरजाखेड़ा भारी मतों से जीतेगा।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button