हरियाणा

Haryana News : पति ने रॉड मारकर ले ली पत्नी की जान, वजह भी कर देगी शर्मसार

सत्य खबर, सिरसा ।
सिरसा में मंगलवार (19 नवंबर) देर रात प्रीत नगर इलाके में पति ने पत्नी के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। परिवार के मुताबिक पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था। इस बात पर पति भड़क गया और उसने पत्नी पर हमला कर दिया।

बुधवार को पुलिस ने सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका की पहचान अबूतगढ़ निवासी हरप्रीत कौर (33) के रूप में हुई है। उसकी 16 साल पहले भूना निवासी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंदर सिंह के साथ शादी हुई थी। करीब 2 महीने पहले हरप्रीत कौर और दर्शन सिंह ने प्रीत नगर में किराए पर मकान लिया था।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

हरप्रीत कौर के पिता दर्शन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी हरप्रीत कौर के 2 बच्चे हैं। हरप्रीत कौर घरों में सफाई का काम करती थी। उसका पति दर्शन सिंह कोई काम धंधा नहीं करता था। वह शराब पीने का आदी है। शराब पीने के कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था।

पिता दर्शन सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को बेटी हरप्रीत का उसके पास फोन आया था। उसने बताया था कि पति उसे परेशान कर रहा है। वह उसे जान से मारने की धमकी देता है। इसके बाद उसने दामाद को फोन कर समझाया कि तुम हरप्रीत को परेशान मत करो।

मंगलवार रात को दामाद दर्शन ने हरप्रीत कौर के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों से उसे बेटी की हत्या की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचा तो हरप्रीत कौर का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button