हरियाणा

पुलवामा हमले में मारे गये सैनिकों को शहीदों की बजाय सिफ मृतक का ही दिया दर्जा – रामेश्वर श्योराण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

इंडियन आर्मी में कमांडो रहे रामेश्वर श्योराण ने कहा कि सरकारें शहीदों की शहादतों और राष्ट्रवाद को अपना चुनावी देकर राष्ट्र का अपमानित करने में लगी हुई है। जो हमारे देश के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में राष्ट्रवाद की लहर में है। लेकिन यह लहर झूठी है। राजनेता केवल एक ही राजनीति के पार्टी को राष्ट्रवादी मानते है और उसे मानने वाले लोगों को देश भक्त। बाकी लोगों को वो लोग पाकिस्तानी लोगों की तरह देखते है। जबकि हम सब भारतवासी है, तिरंगा हमारी शान है। लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टी हमारी एकता अखंडता को भूलकर राष्ट्रवाद के झूठे नारे देकर राजनीति की रोटियां सेक रही है। जिसका विरोध देश के युवाओं को करना चाहिए। कमांडो रामेश्वर श्योराण शनिवार को नरवाना में जजपा प्रत्यासी रामनिवास सुरजाखेड़ा के कार्यालय में प्रैस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज नेता हमारी आन बान और शान कहलाने वाले सैनिकों को इस्तेमाल करने में लगे हुए है। जबकि उनकी इस राष्ट्रवाद की भावना की गहराई में जाया जाए तो वे एक सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने की भी कोशिश नहीं करते। उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि 370 के हटाये जाने पर हमारे सैनिकों को बधाई देनी चाहिए थे। क्योंकि यह सब उनकी तपस्या व बलिदानों के बाद संभव हो पाया है। इसके अलावा पुलवामा में सैनिकों पर जो हमला हुआ उसका कोई निष्कर्ष सरकार नहीं निकाल पाई। यहीं नहीं इस हमले में मारे गए सैनिकों को शहीद की बजाय सिर्फ मृतक बताया गया और इन सैनिकों के बीवी बच्चे आज दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को सैनिकों के नाम पर राजनीति करनी बंद करनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ वेद फौजी व सज्जन फौजी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button