हरियाणा

Haryana News : बीच बाजार रिल बनाना युवक को पड़ा गया महंगा,जानिए कैसे

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में रविवार (24 नवंबर) को शहर के सबसे व्यस्ततम इंसार बाजार में एक युवक को अश्लील डांस करना महंगा पड़ गया। युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनकर बाजार में रील बना रहा था। उसके साथ एक युवक भी था, जो उसकी वीडियो शूट कर रहा था।

बाजार में पहुंचे ग्राहक और वहां से गुजर रहे लोग उसे देखकर असहज महसूस कर रहे थे। तभी दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आखिर में युवक ने माफी मांग ली। जिसके बाद दुकानदारों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

दुकानदारों ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? युवक ने कहा कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उसके लिए वह वीडियो शूट करता है। ब्लॉग बनाने से इनकम होती है। उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती है। इसीलिए वह ऐसी वीडियो बना रहा था।

युवक ने यह भी बताया कि पहले भी वह इस तरह की वीडियो शूट कर चुका है। सोशल मीडिया पर उसकी ऐसी वीडियो खूब वायरल होती हैं। इसी चाहत में वह ऐसी वीडियो शूट करता है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

जब दुकानदार युवक को पीट रहे थे तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उसने अपनी गलती मानते हुए आइंदा ऐसा न करने की कसम खाई। दुकानदारों ने भी उसे समझाया कि इस तरह की अश्लीलता कभी भी सार्वजनिक तौर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती । वह आगे कभी भी इस तरह की वीडियो नहीं बनाएगा, इसी शर्त पर दुकानदारों ने उसे छोड़ दिया और पुलिस को सूचित नहीं किया।

Back to top button