कांग्रेसी प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने शहर में दिखाया जलेबी का जलवा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने शहर में पब्लिक धर्मशाला से लेकर मुख्य बाजार में डोर टू डोर किया। जहां उन्हें दर्जनों जगहों पर लड्डू तथा सेबों से तोला गया। एक स्थान पर तो खादी चौक स्थित काले जलेबी वाले की दुकान पर उन्होंने जलेबी भी उतारी। उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह जलेबी सामान्य जलेबी ना होकर सियासत की जलेबी हैं। सियासत की जलेबी का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की काम करो की ये जलेबी मिठास भरी होंगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी किसी से कोई कड़वाहट नहीं रखती, जबकि भाजपा जात-पात फैलाने व एक दूसरे को लड़ाने में विश्वास करती है। दुकानदारों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की इस एक दूसरे के विरुद्ध जहर फैलाने की नीति को नकारते हुए 21 तारीख को हाथ के चुनाव निशान के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करें और अपनी प्रत्याशी को सफल बनाएं। बाद में शाम को उन्होंने सैनी मोहल्ला वार्ड 23 में एक जनसभा को सम्बोधित किया और अपने लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि भाजपा बहकाने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि अगर आप शहर में विकास कार्यों को गति देना चाहते हैं और झूठी व ड्रामेबाज सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें। आपका दिया हुआ एक-एक कीमती वोट बेकार नहीं जाएगा और नरवाना में खुशहाली और सुख समृद्धि लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।