Haryana News : सीएम सैनी ने हिसार को दी यह तीन बड़ी सौगातें
सत्य खबर, हिसार ।
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने घोषणा की कि अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को सरकारी गाड़ी दी जाएगी। जो डॉक्टर को घर से अस्पताल लाएगी और फिर वापस भी छोड़ेगी। सीएम सैनी गुरुवार को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जहां उन्होंने कॉलेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। पिछले 3 दिन में यह उनका दूसरा हिसार दौरा था।
सीएम ने कहा कि इमरजेंसी के वक्त डॉक्टर को अपनी गाड़ी से अस्पताल आना-जाना पड़ता था, जिसकी वजह से परिवार चिंतित रहता था। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। हालांकि सीएम डॉक्टरों को भी नसीहत देने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि मरीज की आधी बीमारी तो डॉक्टर के अच्छे से बात करने मात्र से ही ठीक हो जाती है।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल और भाजपा विधायक रणधीर पनिहार के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।
हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने मांग की कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल बनाया जाए। इस पर सीएम ने कहा कि जब भी कॉलेज कागजात पूरे करके दे देगा तो इसकी मंजूरी दे दी जाएगी। इसके अलावा जो भी मांगे हैं, उन पर विचार किया जाएगा और नियमों के अनुसार उनको पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सर्विस देने में नंबर एक पर है। यहां जो भी मरीज आता है उसकी सेवा की जाती है। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए 31 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा भी की।
सीएम सैनी ने कहा कि जिस तरह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से दूर दराज से यहां आते हैं उसी तरह महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के संचालन होने पर दूर दराज से लोग आएंगे। हवाई अड्डे काम अंतिम चरण में है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय जब भी मिलेगा तो वह यहां आकर उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे से पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा। जब दूर-दूर से लोग यहां आएंगे तो यहां बिजनेस बढ़ेगा। हिसार में बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा, इसकी मंजूरी सरकार ने दी है।
मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज की बड़ी मांग को मानते हुए अग्रोहा को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए यहां टीले की खुदाई की मंजूरी प्रदान की। सीएम सैनी ने कहा कि केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। इससे महान विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
ऐतिहासिक धरोहर राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को संरक्षित करेंगे। हम हर पुरातत्व साइड पर तीन दिवसीय कल्चर एक्टिविटी भी करने जा रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमारे गौरवशाली इतिहास का पता चल सके।
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में जिंदल फाउंडेशन के सौजन्य से निर्मित सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के बेहतरीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
जिसमें स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम, मल्टीपर्पज हॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल खेल की सुविधा रहेगी। एमबीबीएस छात्रावास में 54 कक्ष बनाए गए हैं। जिसमें 108 छात्राओं के रहने की सुविधा होगी। इस तीन मंजिला भवन में कॉमन रूम, हॉल, पार्क, फायर सेफ्टी, वॉकिंग एरिया सहित अन्य सुविधा रहेंगी।
इस मौके पर विधायक और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की प्रेसिडेंट सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। सावित्री जिंदल ने कहा कि हाल ही में सीएम ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज की भूमि का शिलान्यास किया है। आज वे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री चिकित्सा क्षेत्र को लेकर कितना गंभीर है। सावित्री जिंदल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज को लेकर सहयोग मिला है।