हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने 08 साईबर ठगों को गिरफ्तार कर 7427 शिकायतों पर 292 मामलों का किया खुलासा।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम , सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने 8 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे देश में 74.20 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े 7427 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 292 मामलों का पर्दाफाश किया। यह खुलासा इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) द्वारा मोबाइल और सिम डेटा की जांच के बाद हुआ।

 

जिसमें पुलिस ने आरोपियों में जकरिया खान, नरेश कुमार, सुनिल कुमार, लक्ष्य, अमृतपाल, चेतन, कनिष्क प्रताप,और अमित कुमार को गुरुग्राम के विभिन्न साईबर थानों की टीमों ने अक्टूबर-नवंबर 2024 के दौरान अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

 

वहीं पुलिस ने उनके ठगी के तरीकों में इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, टास्क-बेस्ड धोखाधड़ी, व्हाट्सएप और फेसबुक पर पहचान बनाकर, और UPI के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

वहीं पुलिस ने सभी अपराधियों के कब्जे से 07 मोबाइल फोन व 1 सिम कार्ड बरामद किया है।

पुलिस ने कुल 7427 शिकायतें और 292 मामले देशभर में दर्ज किए गए हैं। जिनमें से हरियाणा में 24 मामले, जिनमें से 6 गुरुग्राम में दर्ज है।

गुरुग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त (साईबर क्राइम) प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में की गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पेशेवर तरीके से ठगी को अंजाम देते थे।

Back to top button