कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी को वाल्मीकि समाज ने रसगुल्लों से तोला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है, जिससे आए दिन कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेसी प्रत्याशी नरवाना हल्के से अपनी जीत दर्ज करवाएगी। विद्या रानी दनौदा के लिए एक खास बात यह भी साबित हुई कि प्रत्याशियों को अब तक लड्डू या फल की टोकरिओं से तोला जाता था, लेकिन दनौदा के वाल्मीकि समाज ने विद्या रानी दनौदा को रसगुल्लों से तोल कर एक मिसाल पेश की। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिया गया यह प्यार और समर्थन मुझे जिंदगी भर याद रहेगा और वह आपके दिए गए एक-एक वोट के अहसान को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा की 75 पार का नारा देने वाली भाजपा के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि लोगों को पता चल चुका है कि यह पार्टी सिर्फ और सिर्फ भड़काने का काम करती है। बीजेपी की नीति और नियति में खोट है, जिसका खामियाजा उसे 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। लेकिन यह सब तभी संभव होगा जब आप हाथ के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाएंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है, जबकि बीजेपी आपस में एक-दूसरे को लड़ाने का काम करती है। इसलिए जब आप अपना वोट डालें तो सोच समझकर डालें, ताकि जात-पात फैलाने वाली भाजपा को प्रदेश से बाहर किया जा सके। इस अवसर पर नन्हा बाल्मीकि, सतीश बेदी, कृष्ण बेदी, पप्पा बेदी, सन्दीप, दिलबाग लौन, नरेश आर्य, विनोद मंगला, कैलाश सिंगला, जियालाल गोयल, दिलबाग मोर आदि सहित अन्य बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ, बेटी टिमसी ने भी महिला टीम के साथ शहर में डोर-टू- डोर करके अपनी मां व प्रत्याशी विद्यारानी के लिए वोट की अपील करते हुए आशीर्वाद लिया।