हरियाणा

कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में की चुनाव समीक्षा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

विधानसभा नरवाना में मतदान के बाद जहां आमजन ने राहत की सांस ली है, वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने मंगलवार का दिन मतदान समीक्षा में बिताया। माना कि मतदान के बाद माहौल थोड़ा शांत हो गया, लेकिन अब हलके के लोगों की जुबां पर ये बात है कि किस की नैया पार होगी और किस की बीच मझदार रह जायेगी। इतना जरूर है कि सभी उम्मीद्वारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। इसका फैसला 24 अक्तुबर की मतगणना के बाद होगा। इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की समीक्षा की। वे बंसत विहार स्थित अपने निवास पर दिन भर हलके के कार्यकताओं से मिलती रही। उन्होंने हलके के मतदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस का चुनाव एक आम आदमी ने लड़ा है। विद्यारानी दनौदा ने थोड़ा भावुक होकर कहा कि उन्होने पूरी मेहनत की है, जिसका फल मतगणना के बाद मिलने वाला है। वैसे भी एक उम्मीदवार हर सुख-दुख में लोगों के साथ रहकर उनसे आशीर्वाद ही ले सकता है और नरवाना की जनता ने जो फैसला मतदान में दिया है, उसे वही मंजूर होगा।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button