ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: मुख्यमंत्री सैनी ने लगाई IPS अधिकारी की क्लास, बोले- यहां से हिलना नहीं कार्रवाई कर दूंगा

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी ड्यूटी में तैनात एक IPS अधिकारी की क्लास लगाई है। इतना ही नहीं उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने तक की बात भी कही है

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी ड्यूटी में तैनात एक IPS अधिकारी की क्लास लगाई है। इतना ही नहीं उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने तक की बात भी कही है। सीएम सैनी ने IPS अधिकारी की क्लास लगाते हुए कहा कि जब तक मैं यहां जाऊं नहीं, तब तक यहां से जाना नहीं, नहीं तो कार्रवाई कर दूंगा।

उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है जिसे निभाना हमारा कर्तव्य है। सीएम सैनी रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में 3 दिवसीय वार्षिक मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। बाबा मस्तनाथ मठ के महंत राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक बाबा बालक नाथ है।

Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी
Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी

सीएम में मिलने के लिए जनता हेलीपैड पर पहुंचे थे। अपनी अपनी शिकायत से उनको अवगत करा रहे थे। ऐसे में पुलिस के खिलाफ काफी शिकायत लोगों ने की थी और आईपीएस वाईवीआर शशि शेखर अचानक CM को छोड़कर कहीं दूसरी तरफ चले गए।

जिसके चलते सीएम सैनी को करीबन 10 मिनट तक वहीं खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद सीएम सैनी ने अधिकारी की क्लास ली और कहा कि मैंने कितनी बार कहा है “जब तक मैं यहां से न हिलु तब तक यहां से जाना नहीं। उन्होंने अधिकारी को फटकारते हुए क्लास लेनी के बात कही। इस दौरान आईपीएस YVR शशि शेखर की बोलती बंद हो गई।

Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?
Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?

Back to top button