ताजा समाचार

चुनाव को लेकर आमिर खान का फेक वीडियो वायरल

सत्य खबर, चंडीगढ़                   

लोकसभा चुनाव के बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो किसी एक पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आमिर खान जुमले वादों से सावधान रहने की बात कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया है. इसके साथ ही आमिर खान की ओर से इस वीडियो पर एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.

पूरे मामले पर आमिर खान का बयान भी सामने आया है. पोस्ट में लिखा गया है, “हम ये साफ करना चाहते हैं कि मिस्टर आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से जन जागरूकता को बढ़ाने की कोशिश की है.”

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

वायरल वीडियो पर बयान

इसके साथ ही आमिर खान के बयान में वायरल वीडियो पर बात की गई है. लिखा गया है, “हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक स्पेशल राजनीतिक पार्टी को बढ़ावा दे रहे हैं. वो क्लियर करना चाहेंगे कि ये एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने इस मुद्दे से रिलेटेड कई अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है. जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है.”

31 सेकंड का क्लिप

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

आमिर खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 31 सेकंड का एक क्लिप है. इसमें उन्हें हिंदी में बोलते हुए सुना जा रहा है. वो कहते हैं, “दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. क्योंकि यहां का हर नागरिक लखपति है. हर एक के पास कम से कम 15 लाख रुपये होने चाहिए. क्या कहा आपके पास ये रकम नहीं है, तो कहां गए आपके 15 लाख रुपये? जुमलों से रहो सावधान.”

हालांकि आमिर खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो सत्यमेव जयते शो के प्रोमा का एक हिस्सा है. वीडियो में आमिर खान ओरिजिनल आवाज को बदल दिया गया है. वीडियो में आमिर की आवाज गौर से सुनने पर ही पता चल जाता है कि ये आमिर खान की आवाज़ नहीं है.

Back to top button